पीलीभीत: बाढ़ बचाव कार्य शुरू न होने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन ।

पूरनपुर/पीलीभीत। शारदा नदी पर बचाव कार्य शुरू न होने से ग्रामीणों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है। कई बार शिकायत के बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया गया। नाराज ग्रामीणों ने विरोध जताकर प्रदर्शन किया। मामले में अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को पत्र भेजा गया है। दो दिन पहले बचाव में लापरवाही का आरोप लगाकर दूसरे गांव में विरोध प्रदर्शन किया गया था।
पूरनपुर व कलीनगर तहसील क्षेत्र में बंगाली बाहुल्य अधिकांश गांव शारदा नदी से सटे हुए हैं। यहां प्रत्येक वर्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात पैदा हो जाते हैं। बीते वर्ष बाढ़ ने कई गांव में जमकर तबाही मचाई थी। इसको लेकर ग्रामीण
लगातार बचाव कार्य शुरू कर गांव को सुरक्षित रखने की मांग कर रहे हैं। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव श्रीनगर और आजाद नगर में पिछले वर्ष शारदा नदी ने कृषि भूमि का काफी कटान किया था। इस मामले में जिलाधिकारी और अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को अवगत कराया गया। लेकिन कई बार आश्वासन मिलने के बाद आज
तक बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका। 17 सितंबर 2024 को बाढ़ खंड टीम श्रीनगर पहुंची थी। इसके बाद फरवरी 2025 को बचाव कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ। नाराज ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मामले में अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा गया है। इसमें
बताया गया बन्धा जिओ ट्यूब रामदास के खेत से सत्य सरण दास के खेत तक 120 मीटर, सत्य सरण के खेत से लाल बहादुर के खेत तक 200 मीटर कट्टा व मध्य में परकोपाइन लगाया जाए। अन्यथा राणा प्रताप नगर से श्रीनगर तक करोड़ों की लागत से बना बन्धा परियोजना खतरे में पड़ जाएगी। इससे कृषि भूमि और आबादी को भी भारी नुकसान पहुंचेगा। ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है। इस मौके पर पूर्व प्रधान नगीना राम, प्रधान राधेश्याम, योगेश कुमार, महेंद्र प्रसाद, काशीनाथ, विक्रम प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, अच्छे लाल, दुखी यादव, देव मुनि, रमपत गोड़, सूरज यादव, पलक धारी, राम रूप, माजीद खान, सोहनलाल, बलजीत श्री कुशिन सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment