पीलीभीत:बाढ बचाव कार्य के नाम पर खानापूर्ति ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

कलीनगर/पीलीभीत। तहसील क्षेत्र के गांव नगरिया खुर्द कला,गोरख डिब्बी सहित कई गांवों में शारदा नदी के कटान रोकने को लेकर बाढ बचाव कार्य किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि शारदा नदी में बाढ बचाव को लेकर बनाई जा रही ठोकर संख्या 20 से लेकर 26 का कार्य प्रगति पर है। लेकिन कार्यों में लापरवाही बरती जा रही हैं। जिससे शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बांध टूटने व वहने के अलावा ग्रामीणों की जान माल व संपत्ति नदी में कटने का खतरा बना रहेगा। अन्य कई समस्याओं का सामना करना पडेगा।शिकायत के वावजूद कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन कर नियम अनुसार बाढ बचाव कार्य कराने की मांग की है।

Leave a Comment