पीलीभीत :पूरनपुर मैलानी से शाहगढ़ तक ब्रॉड गेज रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है।जिसका सीआरएसपी होकर हरी झंडी मिल चुकी है।लेकिन इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो सका है।इससे पूरनपुर क्षेत्र में खरीदारी करने आने वाले लोगों के सामने काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।सेहरामऊ, कुरैया, दुधिया खुर्द, शाहगढ़ से रोजाना बडी लोगों का ट्रेन से पूरनपुर आना जाना होता है। ट्रेन न चलने से लोगों को जहां असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।वहीं पूरनपुर के व्यापार पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान ने पिछले दिनों हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसके तहत हजारों लोगों ने रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पर अपने हस्ताक्षर किए हैं।मंगलवार को हस्ताक्षर युक्त प्रतियों सहित रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी राकेश गुप्ता को सौंपा।ज्ञापन देने वालों में व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, नीतीश अग्रवाल,नितिन वर्मा,जितेंद्र गुप्ता,अनुज गुप्ता, बलराम प्रजापति,हर्ष प्रधान,अंकित अग्रवाल,आकाश आनंद गुप्ता सहित कई प्रमुख व्यापारी नेता शामिल रहे।