पूरनपुर/पीलीभीत।सोमवार को महाराजपुर में ग्रामीणों ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गांव के चौराहे तक आयोजित कैंडल मार्च में समाज के गणमान्य नागरिकों और आक्रोशित युवाओं ने हिस्सा लिया और दिवंगत आत्माओं को याद किया।
यह कैंडल मार्च पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के सम्मान में आयोजित किया गया था। इस दुखद घटना में कई निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में जलती हुई मोमबत्तियाँ लेकर शांतिपूर्वक मार्च किया। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस घृणित कृत्य के लिए पड़ोसी देश के प्रति अपना कड़ा विरोध जताया। “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से वातावरण गूंज उठा, जो लोगों के गुस्से और दुख को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर रहा था। कैंडल मार्च के समापन पर, सभी उपस्थित लोगों ने वीरगति को प्राप्त पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस श्रद्धांजलि सभा में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने आक्रोश को शांतिपूर्ण तरीके से व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे और देश की एकता और अखंडता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
जिला पंचायत प्रतिनिधि शुकुमार गईन ग्राम प्रधान अर्जुन मंडल, ग्राम प्रधान अजय वेद्य, पूर्व प्रधान शंकर राय ,रविंन कनौजिया असीम मृदा, नारायण दास, मनजीत सना संतोष विश्वास, रविंद्र मजूमदार आदि लोग मौजूद रहे ।
पीलीभीत:ग्रामीणों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए किया कैंडल मार्च
