पीलीभीत : ग्रामीण जन्मप्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ब्लाक के चक्कर काटने को मजबूर

अमरैयाकलां। ब्लॉक में सचिवों के एक माह पहले हुए स्थानांतरण के बाद तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद अभी तक यूजर पासवर्ड आईडी न बदलने से ग्रामीण जन्मप्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ब्लाक के चक्कर काटने को मजबूर है। ग्रामीणों के फोन सचिव द्वारा रिसीव न करने से उनमें भारी रोष व्याप्त है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने तीस जून को पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र में करीब इक्कीस ग्राम पंचायत अधिकारियों के तकियादीनारपुर, अमरैयाकलां, लोधीपुर, रुरियासलेमपुर आदि दर्जनों ग्राम पंचायतों में फेरबदल कर स्थान्तरण कर अतिरिक्त ग्राम पंचायतों का चार्ज देने के आदेश निर्गत किए थे।
ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों के कार्यभार ग्रहण करने के एक माह पश्चात भी अभी तक यूजर पासवर्ड आईडी न बदलने से ग्रामीण अपने जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र आदि प्रमाणपत्र बनबाने के लिए ब्लाक के चक्कर काटने को मजबूर है। प्रमाणपत्र बनबाने बाले ग्राम पंचायत अधिकारियों को ग्रामीण निरन्तर फोन लगा रहे है। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत अधिकारी ग्रामीणों के फोन रिसीव नहीं कर रहे है और अधिकांश मोबाइल उनके स्विच ऑफ बता रहे है। स्थानांतरण होने के एक माह बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारी गांवों में न पहुंचने से खुली बैठक नहीं कर रहे है। जिससे ग्रामीण अपनी समस्या के लिए ब्लाक के चक्कर काटने को मजबूर है।

सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा