पूरनपुर: ग्राम पंचायत नरायनपुर ता.घुंघचाई में साफ सफाई न होने से नालियां गंदगी से चौक हैं।सफाई कर्मियों के न आने से ग्रामीण खुद नालियों की साफ सफाई करने को मजबूर हो रहे है।शीघ्र ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत जहां गांवो को साफ-सुथरा बनाए जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।वंही गांवों में तैनात सफाई कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।घुंघचाई क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर में तैनात सफाई कर्मचारी कभी कबार ही गांव में पहुंचते हैं।उसके बाद फिर महीनों गायब रहते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारी के न आने से गांव की नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं।जिसकी दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है।जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे होने से मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है।इससे संक्रमण रोग फैलने की भी आशंका बनी है।सफाई कर्मचारी गांव में नही पहुंच रहे है।इससे ग्रामीण खुद ही नालियों की साफ-सफाई करने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सफाई कर्मचारी केवल ग्राम प्रधान के यहां हाजिरी लगाकर वापस लौट जाते हैं। शुक्रवार को सूचना देने के बावजूद सफाई कर्मचारी गांव नही पहुंचे इससे ग्रामीणों में रोष पनप गया।गांव के राम सनेही वर्मा,द्वारका प्रसाद वर्मा,हरिओम,हरीश कुमार वर्मा,गंगाराम वर्मा,रामचंद्र वर्मा,शांति स्वरूप वर्मा,सोनू, नंदराम,मनोज सहित दर्जनों ग्रामीणों ने शीघ्र ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग है।