पीलीभीत: बाढ़ खंड की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर ग्रामीण

पीलीभीत: तहसील पूरनपुर जिले में प्रतिवर्ष ट्रांस शारदा क्षेत्र के कई ग्रामों में होने वाले भू कटान को गंभीरता से ना लेने वाले बाढ़ खंड विभाग की लापरवाही के चलते शारदा नदी द्वारा मचाई जाने वाली तबाही का हवाला देते हुए शासन द्वारा करोड़ों रुपए का बजट का दुरुपयोग किए जाने के मामले को लेकर उजागर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पूरे मामले की गंभीरता पूर्वक लेते हुए संबंधित विभाग से कटान रोकने संबंधित उपयोग के बिभाग की जानकारी जुटाने की मांग की है. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक राजा ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में कहा कि जिला पीलीभीत की विधानसभा 129 पूरनपुर में बरसात के दौरान शारदा नदी की तबाही से दर्जनों गांव प्रभावित होते हैं और हर वर्ष सैकड़ों लोग भूमिहीन ही नहीं बल्कि बेघर भी हो जाते हैं.