पीलीभीत : भारत गैस एजेंसी पर एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये मांगने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


पीलीभीत :कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव बिहारीपुर भारत गैस एजेंसी का है जहां पर आए दिन कोई ना कोई मामला सुर्खियों में आता रहता है
एक बार फिर भारत गैस एजेंसी का मामला सुर्खियों में आया है जहां पर कई गांव के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर भारत गैस एजेंसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने बताया कि उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर गैस एजेंसी मालिक की 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपयों तक की मांग करते हैं रुपए ना देने पर एक – एक वर्ष ग्रामीणों को परेशान करते हैं मूढासेमनगर उर्फ पडरी की एक महिला ने बताया कि आज हमें 7 से 8 माह तक गैस एजेंसी के चक्कर लगाते हो गए हैं लेकिन यहां पर उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर चार हजार मांगे जा रहे हैं रुपए ना देने पर गैस एजेंसी मालिक लगातार चक्कर लगवा परेशान कर रहे हैं।