पीलीभीत पूरनपुर।बिना सड़क का निर्माण किए ही रुपए निकाल लिए। मामले की जानकारी लगने पर ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया।ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जांच कराकर सड़क की रिकवरी कराए जाने की मांग की है।
प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात लगातार की जा रही है।उसके बावजूद भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत शेरपुरकला में आया है।यंहा बिना सड़क का निर्माण किए ही लाखों रुपए का भुगतान निकाल लिया गया।ग्रामीणों ने बताया कि शेरपुर कला वार्ड नंबर 5 के मोहल्ला कुरेशियान निवासी अनीस अंसारी के घर से बाबू के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है।इसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आरोप है कि पूर्व प्रधान व सचिव ने मिलीभगत करके बिना सड़क का निर्माण किए ही एक लाख 24 हजार 855 रुपये की धनराशि निकालकर हड़प कर ली गई।सड़क की हालत अभी भी वैसे ही है जैसे पहले थी।सड़क का निर्माण किए ही बिना पैसे निकालने की जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो उनमें आक्रोश पनप गया।बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्र होकर पूर्व प्रधान व सचिव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर शीघ्र ही जांच करा कर सड़क की रिकवरी करके सड़क का निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है।प्रदर्शन करने वालों में मुन्नी बेगम,परवीन, रेशमा,चंदा बेगम,शमीम बेगम,आसिफ,साबरी बेगम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।