पीलीभीत: पंचायत सचिव पर ग्राम प्रधानों ने लगाया आरोप, मुख्य विकास अधिकारी से की लिखित शिकायत

पूरनपुर: स्थानीय विकास खंण्ड में अन्य विकास खंण्डों से ट्रांसफर होकर पहुंचे सचिव रत्नेश सोनकर अब पूरनपुर की विकास खंण्ड के गांवों में भ्रष्टाचार को बढावा प्रदान करने के मामले में प्राईवेट कर्मचारी के नाम फर्जी फर्म बनाकर फर्जीबाड़े की शिकायतें उजागर हुईं थी। जिसकी शिकायत क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी से की थी। सीडीओ ने मामले की जांच वीडीओ के आदेश पर विकास खंड के कर्मचारियों द्वारा की जा रही थी लेकिन मामला लीपापोती के चलते ठंडे बस्ते में चला जाना बड़ा सवाल है। वहीं क्षेत्रीय ग्राम प्रधान और प्रधापति पढ़े लिखे और जागरुक होने के चलते ग्राम विकास अधिकारियों के रवैये से सतर्क हैं। इसी के चलते बीते दिनों में स्थानीय विकास खंण्ड के ग्राम विकास अधिकारी रत्नेश सोनकर द्वारा किये गए फर्जी भुगतान पकड़ लिया गया। जिसका क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने बिरोध किया लेकिन सचिव ने मनमानी के चलते प्रधानों की एक न सुनी। वहीं शिव आर्ट सेंटर जितौर टांडा के नाम से चल रही फर्जी फर्म का ग्राम प्रधानों ने जब बिरोध किया तो ग्राम विकास अधिकारी रत्नेश सोनकर प्रधानों के ऊपर आग बबूला हो गया था। बात जब आगे बढ़ी तो मामला शिकायतों के जरिए उच्चाधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा। मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर जिसकी जांच ब्लाक के अधिकारी द्वारा की जा रही थी। लेकिन महीनों बीत जाने के बाद अभी तक सांठ गांठ के चलते जांच पूरी नहीं हो सकी और मामला ठंडे बस्ते चला जाना कई सवाल खड़े करने से कम नहीं है। वहीं ग्राम पंचायतों में फर्जी फर्में बनाकर ग्राम पंचायत अधिकारी सरकारी धन डकारकर लग्जरी गाड़ियों से शौक पूरा कर मौज कर रहे हैं। जिसके चलते अन्य विकास खंडों में बड़े बड़े घोटाले भी उजागर हुए हैं। जहाँ उसी तर्ज पर विकास खंण्ड पूरनपुर में फर्जी फर्म शिव आर्ट सेंटर जितौर टांडा का नाम उजागर हुआ था। ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया था और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की थी।क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने खाता संख्या 57610100002742 आईएफएससी कोड BARBOGULADI खाताधारक परमिता देवी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा गुलड़िया भूपसिंह के नाम फर्म बनाकर फर्जी भुगतान किया जा चुका है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस फर्म के नाम भुगतान किया गया मौके पर कोई दुकान तक मौजूद नहीं है। फर्जीवाड़े से किए गए भुगतान के बारे में ग्राम प्रधानों को कोई जानकारी तक नहीं हुई। फर्जी फर्म में अधिकारी के निजी चेला रोहित वर्मा का मोबाइल नंबर 0952846 5240 पंजीकरण है। उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा मनमानी के चलते सचिव द्वारा बनाई गई फर्जी फर्म संस्था शिव आर्ट सेंटर के माध्यम से हुए फर्जी भुगतान की जांच को स्थानीय विकास खंण्ड के आलाधिकारी डकार गये। वहीं पूर्व में टांडा ,बिलंदपुर अशोक का भुगतान किया जा चुका है जिसका विवरण देकर ग्राम पंचायत गुलड़िया भूपसिंह, सिकरहना, पिपरिया मझरा, बिलंदपुर अशोक, सुंदरपुर, अजीतपुर विलहा, और गोपालपुर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी रत्नेश सोनकर विकास खंण्ड पूरनपुर जिला में तैनात है। वहीं रत्नेश सोनकर जिले के अन्य विकास खंण्ड से पूरनपुर विकास खंण्ड कुछ समय पूर्व तैनाती के बाद पुराने रवैये से कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं फर्जी भुगतान और फर्जी बाड़े को लेकर ग्राम प्रधानों में एक तो रोष है तो वहीं उनकी ग्राम पंचायतों से बिना विकास कार्यो को अंजाम दिए सरकारी धन फर्जीवाड़े से निकालने को लेकर जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से मिलकर मामले को उनके समक्ष पेश करेंगे।