पीलीभीत पूरनपुर।
ग्राम पंचायतों में फर्जी फर्में बनाकर ग्राम पंचायत अधिकारी सरकारी धन डकारने का खाका तैयार कर चुके है जिसके चलते अन्य विकास खंडों में बड़े बड़े घोटाले उजागर हुए हैं। उसी तर्ज पर विकास खंण्ड पूरनपुर में फर्जी फर्म शिव आर्ट सेंटर जितौर टांडा खाता का नाम उजागर हुआ है। वहीं ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया है और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने खाता संख्या 57610100002742 आईएफएससी कोड BARBOGULADI खाताधारक परमिता देवी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा गुलड़िया भूपसिंह के नाम फर्म बनाकर फर्जी भुगतान किया जा रहा है। जिसके बारे में ग्राम प्रधान को कोई जानकारी तक नहीं है। जिस फर्म में अधिकारी के निजी सहायक रोहित वर्मा का मोबाइल नंबर 0952846 5240 पंजीकरण है उक्त ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का भुगतान अपनी मनमानी से स्वयं द्वारा बनाई गई संस्था शिव आर्ट सेंटर के माध्यम से करते हैं । आए दिन पंचायत के विकास कार्यों को स्वयं न करके प्रधान के ऊपर कार्य करने का दबाव बनाये जाने का आरोप लगाए है। स्वयं की फर्जी फर्म के माध्यम से भुगतान करके प्रधानों को गुमराह किया जाता है। ग्राम पंचायत गुलडिया भूपसिंह, पिपरिया मझरा, टांडा ,बिलंदपुर अशोक का भुगतान किया जा चुका है जिसका विवरण देकर प्रधानों ने मुख्य विकास अधिकारी पीलीभीत को शिकायत पत्र शिकायत पत्र देकर ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा बनाया गया फर्जी फर्म शिव आर्ट सेंटर की जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। ग्राम पंचायत गुलड़िया भूपसिंह, सिकरहना, पिपरिया मझरा, बिलंदपुर अशोक, सुंदरपुर, अजीतपुर विलहा, और गोपालपुर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी रत्नेश सोनकर विकास खंण्ड पूरनपुर जिला में तैनात है। वहीं रत्नेश सोनकर जिले के अन्य विकास खंण्ड से पूरनपुर विकास खंण्ड कुछ समय पूर्व तैनाती के बाद पुराने रवैये से कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं फर्जी भुगतान और फर्जी बाड़े को लेकर ग्राम प्रधानों में रोष है और मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।