पीलीभीत : विक्रम जायसवाल ने कराया रूद्राभिषेक के साथ विशाल भंडारा

बिलसंडा के प्रमुख व्यवसाई एवं उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर चेयरमैन श्री विक्रम जायसवाल और उनके अनुज अमित जायसवाल एड, आशीष जायसवाल सहित पूरा परिवार मढ़ानाथ देवस्थल पर आयोजित किए गए विशाल भंडारे में पूरी शिद्दत के साथ नजर आए। उन्होंने घर परिवार क्षेत्र और देश की सुख शांति और समृद्धि के लिए यहां पर स्वामी श्री कैलाश दास बेदांत जी महाराज की प्रेरणा से स्थापित पार्थिव शिवलिंग पर श्री रूद्राभिषेक कराया और बहुत ही श्रद्धा के साथ भंडारा आयोजित किया। भंडारे का निमंत्रण भी नगर व क्षेत्र के हजारों लोगों को मिला और चारों ओर एक आवाज आई चलो आज विक्रम भाई के भंडारे मे‌ शिरकत करते हैं। भंडारे का लखनवी तड़का लगा मीठा खट्टा गंगाफल काफी स्वादिष्ट होने की बात हर जुबां पर थी और मेंथी आलू और मटर पनीर कचौड़ी, बासमती का चावल, मेवादार हलुआ, सलाद हर किसी के मन को भा रहा था। विक्रम भाई और उनके परिवार के बच्चे-बडे और महिलाएं भी आए हुए हर अतिथि का सम्मान सत्कार भंडारे का प्रसाद गृहण कराते नजर आए। परिजन अवनीश जायसवाल, पंकज जायसवाल, आलोक जायसवाल के अलावा भाजपा विधायक श्री विवेक वर्मा, नगर पंचायत चेयरमैन श्री अटल जायसवाल, डीके गुप्ता, रावेंद्र गोस्वामी, अजय जायसवाल,मो रेहान, अनुराग जायसवाल, डा अनुपम जायसवाल, सुनील सक्सेना मन्ने, हरभजन सिंह ज्ञानी,बबलू भोजवाल,अनिल सिंह फौजी, विकेश जायसवाल, सौरभ जायसवाल गोलू, नवीन जायसवाल, वैभव सक्सेना, आशीष सक्सेना एड,सत्यप्रकाश गुप्ता, पत्रकार मुकेश सक्सेना एक, पत्रकार सरताज सिद्दीकी,डा मनमीत गुप्ता श्रीकांत अगिनहोत्री सहित हजारों महिला पुरूष बच्चों ने भंडारे के प्रसाद का अमृत पान‌ किया।