पीलीभीत: मोदी सरकार की गारंटी के तहत केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन शुरू किया गया है । आज विकासखंड मरौरी की ग्राम पंचायत मानपुर हटुआ में यह विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच गई है । इस यात्रा में चल रही डिजिटल वैन द्वारा मोदी सरकार की गारंटी का कार्यक्रम ग्रामीणों को दिखाया जा रहा है । आयोजित संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद जी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा रहा है । गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिला है । किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है । उन्होने मोदी सरकार की गारंटी का आम जनता को विस्वास दिलाया । इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित की स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीणो का चिकित्सीय परीक्षण कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया । आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास व प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि , आयुष्मान कार्ड , उज्वला योजना कनेक्शन के सरकार द्वारा संचालित सभी विभागों के स्टाल लगाए गए । तथा मोदी सरकार की गारंटी का विस्वास दिलाते हुए आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को भारी मतों से जिताने की अपील की लाभार्थियो को प्रमांण देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मृदुला सिंह,ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार , ग्राम प्रधान सियाराम वर्मा , पंचायत सहायक जगदीश कुमार वर्मा, रोजगार सेवक पूरन लाल, आशा मकबूलन, प्राथमिक विद्यालय मानपुर हटुआ की अध्यापिका तंजीन जहां,माधुरी, प्राथमिक विद्यालय दियूरा की प्रधानाध्यापिका, खंड तकनीक अधिकारी प्रदीप मिश्रा, पशुपालन विभाग के अधिकारी ङा नीरज गुप्ता तथा सभी, ग्राम पंचायत के निवासी उपस्थित रहे ।
ग्राम पंचायत मानपुर हटुआ में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित सभी विभागों के स्टाल लगाए गए । तथा मोदी सरकार की गारंटी का विस्वास दिलाते हुए आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को भारी मतों से जिताने की अपील की
द दस्तक 24 न्यूज। संवाददाता राकेश कुमार