पीलीभीत:बारिश में महंगी हुई सब्जी,हजारों का नुकसान

पीलीभीत पूरनपुर।निरंतर हो रही बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है वहीं काश्तकारों की धान और गन्ने की फसल पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है।इसके अलावा सब्जी पैदा करने वाले किसानों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। जिसके कारण बाजार में आने वाली सब्जी काफी महंगी हो गई है। इस दौरान क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में कई घरों में पानी गांव की गलियों में भरा पड़ा है। लोग आने जाने के लिए परेशान हैं।वहीं मवेशी भी चारा ना मिल पाने से उनके सामने भी काफी समस्याएं आ रही हैं।गांव के ही दिनेश कुमार का कच्चा पक्का मकान भरभरा कर गिर गया और मलबे में दबकर अनाज बर्तन बिस्तर सहित काफी सामान नष्ट हो गया। मामले की जानकारी पर ग्राम प्रधान रामनिवास शर्मा ने उचित दर विक्रेता से पीड़ित को अनाज दिलवाया। वही उसको सरकारी भवन में शिफ्ट कराया गया है।