पीलीभीत: पासी समाज एवं बीजेपी के तत्वाधान में सम्पन्न होगा वीरांगना ऊदा देवी पासी शहीद दिवस समारोह

पूरनपुर: 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली और शहादत को प्राप्त करने वाली पासी समाज की वीरांगना ऊदा देवी का शहादत दिवस समारोह 16 नवंबर को पासी समाज एवं बीजेपी के तत्वाधान में समय 11 बजे सुबह साईं श्रद्धा सबुरी बैंकट हाल कोतवाली रोड पूरनपुर में सम्पन्न होगा . इसके लिए बढ़ी संख्या में लोगों को आने का आह्वान किया गया है.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रितुराज पासवान ,जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा, पीलीभीत ने कहा की 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 16 नवंबर को लखनऊ के सिकंदर बाग में एक पेड़ पर चढ़कर दो दर्जन से अधिक अंग्रेज सिपाहियों को मौत के घाट उतारा था। फिर शहादत को प्राप्त हुई थी। उनकी वीरता से प्रभावित होकर अंग्रेज काल्विन कैंबेल ने हैट उतारकर शहीद ऊदा देवी को श्रद्धांजलि दी थी पर आज की पीढ़ी ने उनकी शहादत को भूला दिया है। इसीलिए पासी समाज ऊदा की बलिदान को याद करते हुए उनके शहादत दिवस 16 नवंबर को समारोह के रूप में मनाएगा।