पीलीभीत : पूरनपुर व्यापारियों के लाइसेंस के नवीनीकरण हेतु कैंप लगाकर खाद्य सुरक्षा के बारे में कई प्रकार की जानकारियां दी गई।

पीलीभीत: पूरनपुर कस्बे में खाद्य सुरक्षा का कैंप लगाकर व्यापारियों को विभिन्न जानकारियां दी गई। इसमें पंजीकरण, नवीनीकरण सहित कई विषयों पर व्यापारियों ने चर्चा की। नए व्यापारियों को लाइसेंस लेने के बाद ही कारोबार शुरू करने को कहा गया।खाद्य सुरक्षा एवं मानकअधिनियम के तहत खाद्य सामग्री विक्रेताओ को लाइसेंस लेना अनिवार्य होता है। कोई भी दुकानदार रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बिना खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं कर सकता। इसमें छोटे दुकानों में खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले भी शामिल हैं। खाद्य विभाग को जगह-जगह कैंप लगाकर दुकानदारों के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनाने के निर्देश है। दुकानदारों को सुविधा देने के लिए इस प्रक्रिया को ऑनलाइन भी किया गया है।
शनिवार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुहाग बाबू यादव ने कलीनगर बाजार में जागरूकता कैंप लगाया। यहां पहुंचे एक दर्जन से अधिक व्यापारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, महामंत्री रवि गुप्ता, राम प्रकाश सक्सेना, सत्यपाल गुप्ता, मोहम्मद ताहिर, मुकेश गुप्ता, फुरकान, यूनुस सहित कई विभागीय मौजूद रहे।

रिपोर्ट :फूल चंद राठौर पीलीभीत