पीलीभीत :छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पीलीभीत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान व जागरूकता कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है आगामी 13 ,21 व 27 नवंबर को आयोजित होने वाले विशेष अभियान के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमो के क्रम में आज राजकीय इंटर कॉलेज अमरिया में मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही साथ कई विद्यालयो में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर युवा एवं महिला मतदाताओं को अपना वोट बनवाने हेतु प्रेरित किया गया। राजकीय महाविद्यालय हेमपुर बीसलपुर, श्री साईं गर्ल्स डिग्री कॉलेज पुरनपुर,राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय पीलीभीत सहित विभिन्न विद्यालयों में स्लोगन पेंटिंग वह भाषण प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।

मतदाता जागरूकताअभियान के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,बीसलपुर पीलीभीत , के छात्र एवं छात्राओं हेतु “लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का महत्व “विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रिया गंगवार छात्रा M.A. फाइनल ने प्रथम स्थान, छात्र सुमित पाठक M.A. प्रीवियस ने द्वितीय स्थान एवं छात्रा पूजा देवी M.A. फाइनल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l