पीलीभीत :वैश्य समाज में कई कई वर्षों के बाद वैश्य समाज संगठित हुआ।

पीलीभीत :पूरनपुर वैश्य समाज के लोग कभी किसी का बुरा नहीं सोचते और हर तरह से समाज की मदद करते हैं परंतु फिर भी राजनैतिक रूप से वैश्य समाज को कहीं कोई महत्व नहीं दिया जाता है कारण हम लोग संगठित नहीं है मुझे खुशी है की पूरनपुर में कई वर्षों के बाद वैश्य समाज संगठित हुआ है मुझे डॉक्टर दिनेश के नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है और मैं देख रहा हूं मात्र कुछ समय के नोटिस पर ही उन्होंने पूरे वैश्य समाज को एकजुट कर दिया है बस आप लोग संगठित रहिए और समाज की सेवा कीजिए उपरोक्त विचार कुमार तनय वैश्य सभा की शपथ ग्रहण समारोह में कुमार तनय वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार वैश्य द्वारा व्यक्त किए गए इससे पहले उन्होंने सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता को शपथ दिलाई इसके पश्चात डॉ डीके गुप्ता ने अपनी 21 सदस्य कार्यकारिणी को शपथ दिलाई और अपने स्वीकृति भाषण में वैश्य समाज को विश्वास दिलाया कि उनके मान-सम्मान से कहीं भी कोई समझौता नहीं किया जाएगा और ना ही कोई उनका शोषण कर सकता है हर समय वोह समाज के उत्थान के लिए उपलब्ध रहेंगे बस समाज को जरूरत है कि वह संगठित होकर अपने शक्ति का प्रदर्शन करें इसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश वैश्य जी ने कुमार तनयवैश्य सभा युवा के अध्यक्ष श्री अमित वैश्य एवं सचिव श्री तुषार वैश्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई अखिल भारतीय कुमारतनय महासभा महिला की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशिमा वैश्य ने कुमार तनय वैश्य सभा महिला की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती संगीता वैश्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इसके पश्चात समाज के बच्चों ने अपने रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें छोटेछोटे बच्चों के डांस को काफी सराहा गया समाज के बच्चों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जो उपलब्धियां हासिल हुई उन सभी को मंच से सम्मानित किया गया जिसमें श्री गौरव वैश्य जिन्होंने 26 बार रक्तदान किया एवं श्री अनंत वैश्य जिन्होंने 21 बार रक्तदान किया समाज की रितिका वैश्य जिन्होंने कई प्रकार की शानदार पेंटिंग की एवं डॉ पार्थ वैश्य जिन्होंने पुणे से एमबीबीएस किया एवं समाज के रचित एवं विक्रांत द्वारा उपलब्धि हासिल करने पर बाबूराम विधायक जी द्वारा सम्मानित किया गया विधायक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह वैश्य समाज के लोगों से बहुत ही निकट से परिचित हैं और बहुत ही सभ्य समाज हैं जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहता है और इस समाज ने मुझे हर प्रकार से सहयोग किया है मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि समाज द्वारा किए गए सेवा कार्य में मेरा भी योगदान रहे और यह समाज गरीबों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है चूंकि वैश्य समाज संपन्न समाज की श्रेणी में आता है तो लोगों की अपेक्षा रहती है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के दुख दर्द में अपना सहयोग दें कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति श्री गुरभाग सिंह ने कहा कि वैश्य समाज के लोगों द्वारा हमेशा समाज की सेवा की जाती है और उन्हें गर्व है कि पूरनपुर में वैश्य समाज हमेशा लोगों की सेवा में अग्रणी रहा है उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता एवं कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टर साहब के अनुभवी नेतृत्व में वैश्य समाज निश्चित ही नई ऊंचाइयों पर जाएगा और समाज में अपनी पहचान बनाएगा मेरा वैश्य समाज के लिए हमेशा सहयोग रहेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैश्य समाज के महामंत्री हर्ष वैश्य संरक्षक श्री हरिश्चंद्र वैश्य एवं श्री राम चंद्र लाल वैश्य सहित समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।