पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु ब्लाक बरखेड़ा व कोविड-19 टीकाकरण केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान घरों से बाहर निकले लोगों से सघन पूछतास करते हुए अनावश्यक पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया इसके साथ ही साथ वाहनों की जांच के दौरान अनावश्यक बाहर निकले लोगों का चालान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान उपस्थित थाना अध्यक्ष बरखेड़ा को कोरोना कर्फ्यू का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और जो व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जाय उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
टीकाकरण केंद्र सीएससी बरखेड़ा के निरीक्षण के दौरान टीकाकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्धारित मानकों के अनुरूप लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण प्रतिदिन संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने के लिये जागरूक किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बीसलपुर, सीओ बीसलपुर, तहसीलदार बीसलपुर थानाध्यक्ष बरखेड़ा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत