पीलीभीत: नानकमत्ता जा रहे सिखों की ट्राली रोकने पर हंगामा।

पीलीभीत: दिल्ली में किसान आंदोलन में सिखों के जाने की आशंका पर ट्रॉली से नानकमत्ता जा रहे सिखों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रोक लिया। इसको लेकर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए। लगभग एक घंटे तक बातचीत के बाद प्रशासन ने उन्हें आगे जाने दिया।
दिल्ली में किसानों का आंदोलन लगातार तूल पकड़ रहा है। पूरे देश में चक्का जाम को लेकर भी पुलिस और प्रशासन काफी अलर्ट है। रविवार देर शाम माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव बराही और बसंतपुर नौनेर से एक ट्रॉली में कुछ सिख जा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार राकेश मौर्य और माधोटांडा थाने के इंस्पेक्टर रामसेवक ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर उन्हें रोक दिया। प्रशासन ने कहा कि वह किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं। इसलिए उन्हें नहीं जाने दिया जाएगा। इस बात पर वह लोग भड़क गए। उन्होंने बताया कि वह तीर्थ स्थल नानकमत्ता जा रहे हैं। इस पर भी अधिकारी नहीं माने। इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। कुछ ही देर में काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। काफी देर तक बातचीत चलती रही। बताते हैं कि नानकमत्ता के ग्रंथी से उन लोगों ने माधोटांडा इंस्पेक्टर की बात कराई जिसके बाद अधिकारी संतुष्ट हो सके और उन्हें जाने दिया गया।

रिपोर्ट :फूल चंद राठौर पीलीभीत