पीलीभीत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय के शाचालय विहीन पात्र लाभार्थियों द्वारा शौचालय की मांग हेतु डिजीटाईज्ड ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई, जिसके माध्यम से शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों को शौचालय उपलब्ध कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर सकते है। ऑनलाइन रजिस्टेªशन हेतु https://sbm.gov.in/sbmphase2/homenew.aspx पर रजिस्टेªशन कर सकते हैं। आवेदक को लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा। उक्त लागिन एवं पासवर्ड का प्रयोग सिटीजन आवेदक व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन धनराशि की सहायता हेतु आवेदन जमा कर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदन विकासखण्ड के लॉगिन के अन्तर्गत मॉड्यूल में देखा जा सकता है। विकासखण्ड के सक्षम अधिकारियों द्वारा आवेदक की शौचालय प्रोत्साहन धनराशि प्राप्ति हेतु निर्धारित मानक के अनुसार सत्यापन कराकर उनकी पात्रता का निर्धारण किया जायेगा। ऑनलाइन आवेद के अस्वीकार किये जाने की स्थिति में आवेदन अस्वीकार करने का कारण सहित ऑनलाइन टिप्पणी की जायेगी। अस्वीकृत होने की दशा में आवेदक द्वारा पुनः आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की स्वीकृति के उपरान्त विकासखण्ड के सक्षम अधिकारियों द्वारा शौचालय की जिओ टैगिंग हेतु सम्बन्धित जिओ टैगर को अधिकृत किया जायेगा। जिओ टैगिंग पूर्ण होने के उपरान्त वित्तीय प्रोत्साहन की धनराशि का ऑनलाइन रिपोर्टिग सम्बन्धित जनपद/विकासखण्ड के सक्षम अधिकारियों द्वारा किया जा सकता है। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन किसी कारण यथा इंटरनेट क्नेक्टिविटी या कोई अन्य कारणवश जमा नही हो पाता है तो आवेदक द्वारा अपना फिजिकल आवेदन हार्डकापी में किया जा सकता है। फिजिकल आवेदन का ऑनलाइन प्रोसेस सम्बन्धित जनपद/विकास खण्ड द्वारा पीएम 12 मॉड्यूट का उपयोग कर किया जा सकता है।
शासन के निर्देशों के क्रम में पंचायती राज विभाग के पोर्टल https://panchcyatiraj.up.nic.in पर महत्वपूर्ण लिंक ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन/अत्येष्टि स्थल एवं व्यक्तिगत शौचालय की मांग हेतु आवेदन अन्तर्गत आवेदन का प्रकार रेट्रोफिटिंग आप्सन में ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्यजन जिनका व्यक्तिगत शौचालय विभिागीय योजना अन्तर्गत प्रोत्साहन की धनराशि से निर्मित कराये गये है तथा निर्मित कराये गये शौचालय में आवश्यकतानुसार सोख्ता गढ्ढा का निर्माण, एक गढढे वाले व्यक्तिगत शौचालय से 02 गढ्ढे वाले शौचालय में परिवर्तन, जंक्शन चेम्बर निर्माण, सुपर स्ट्रक्चर , पानी टंकी व दरवाजा आदि का कार्य कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्राप्त निर्देशों का अनुपालन कराते हुये विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल एवं स्वच्छता हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त प्राप्त करें, ताकि अधिक से अधिक शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन धनराशि एवं रेट्रोफिटिंग हेतु आवेदन किया जा सके। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान, कोटेदार, सफाईकर्मी, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम पंचायत की खुली बैठक के माध्यम प्रचार प्रसार कराया जाये। जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी व्यक्तिगत शौचालय की सुविधा से वंचित न रह सके।
सवांददाता : रामगोपाल कुशवाहा