पीलीभीत: कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जनपद में नामित संस्थओं द्वारा प्रशिक्षण प्रारम्भ न कराये जाने पर नामित संस्थाऐं तत्काल प्रस्तुत करें अपना स्पष्टीकरण-जिलाधिकारी।

पीलीभीत : जनपद में कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत मिशन निदेशक द्वारा बाॅनसन इस्टीट्यूट आॅफ इन्फाॅर्मेशन टैक्नोलाॅली लखनऊ व बी0सी0एस0 कन्सलेटिंग प्राईवेट लिमिटेड लखनऊ को क्रमशः 298 एवं 250 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। उक्त लक्ष्य की प्रगति के लिए जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, पीलीभीत के अधिकारियों द्वारा नामित संस्थाओं से सम्पर्क किया गया जा रहा है। प्रशिक्षण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 25.11.2019, 18.03.2020, 30.09.2020, 26.10.2020 व 27.11.2020 को बैठकें आयोति करते हुये नामित संस्थाओं को प्रशिक्षण प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त भी नामित संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ नहीं कराया गया है एवं न ही इस सम्बन्ध में कोई संतोषजनक कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा नामित संस्थाओं को अपना स्पष्टीकरण तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये तथा संस्थओं द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि यदि संस्थाओं द्वारा इस माह के अन्त तक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ नही कराया गयो तो नामित संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट कराने के सम्बन्ध में विचार किया जायेगा। जिसके लिए नामित संस्थाऐं स्वयं उत्तरदायी होगी।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत