पीलीभीत :प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत एक सप्ताह के अन्दर करायें प्रस्ताव उपलब्ध।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में पी0एम0जे0वी0के0 अन्तर्गत प्रस्ताव प्राप्त करने एवं डी0एल0सी में स्वीकृत के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की समीक्षा के प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम पूर्वर्ती (एम.एस.डीपी) योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में विकासखण्ड अमरिया व पूरनपुर तथा दो नगर पालिका परिषद बीसलपुर व पीलीभीत में भारत सरकार की गाइड लाईन्स प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में विकास हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 का प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। जिसके तहत विभिन्न प्रस्ताव विभागों में चाहे गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के अन्दर प्रस्ताव अल्पसंख्यक कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।