पीलीभीत : प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम-कुसुम) योजनान्तर्गत कृषक बन्धु अनुदान पर लें सकते हैं सोलर पम्प-उप कृषि निदेशक।

पीलीभीत : जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम-कुसुम) योजनान्तर्गत लघु एवं सीमान्त कृषकों को 02 एच0पी0-डी0सी0/ए0सी0 के 70 सोलर पम्पों के वितरण हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सोलर पम्प हेतु इच्छुक कृषक का कृषि विभाग की बेवसाइट www.upagriculture.com पर पंजीकरण होना चाहिए। 02 हार्स पावर के सोलर पम्प हेतु पंजीकृत कृषक के पास विद्युत रहित क्षेत्र में 04 इंच क्रियाशील बोरिंग जिसका 22 फिट तक की गहराई पर जलस्तर उपलब्ध होना अनिवार्य है। दिनांक 25.01.2021 से लक्ष्य समाप्ति तक पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ-पहले सोलर पम्प पाओ के आधार पर बैंक ड्राफ्ट अपर नोडल अधिकारी (पी0एम0के0एस0वाई0) एवं वरिष्ठ सम्प्रेक्षाधिकारी के नाम से निर्गत, उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराया जायेगा। सोलर पम्प 02 एच0पी0-डी0सी0 निर्धारित मूल्य रू0 123605 अनुदान रू0 74163 कृषक अंश रू0 49442 व 02 एच0पी0-ए0सी0 निर्धारित मूल्य रू0 123603 अनुदान रू0 74162 कृषक अंश रू0 49441 है।

रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत