पीलीभीत: आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारंभ के अवसर पर जनपद पीलीभीत में समस्त 885 राशन वितरण की दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वर्चुअल संवाद मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी स्वागत किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्न महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। आज पूरे प्रदेश के समस्त जिलों में में उचित दर विक्रेताओं के यहॉ सम्मानपूर्वक राशन वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से भी अन्तिम छोर तक रहने वाले वाले लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास की अवधारणा पर चल रहा है। नोडल अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह पटेल निदेशक रेशम एवं जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने नगर क्षेत्र में ग्राम चिड़ियादाह में स्थापित राशन वितरण दुकान राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क राशन व बैग वितरित किये गये। मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह द्वारा नगर पालिका परिषद पीलीभीत में मो0 मस्जिद पठानी में स्थापित राशन वितरण की दुकान पर कार्डधारकों को निःशुल्क राशन व बैग वितरित किये गये। मा0 विधायक सदर श्री संजय सिंह गंगवार द्वारा नगर पालिका परिषद पीलीभीत में मो0 जोशीटोला में स्थापित राशन वितरण की दुकान पर कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन व बैग वितरित किये गये। मा0 विधायक बरेखड़ा श्री किशनलाल राजपूत द्वारा नगर पंचायत बरखेडा में वार्ड नं0 03 मो0 ठाकुरद्वारा में स्थापित राशन वितरण की दुकान पर कार्डधारकों को निःशुल्क राशन व बैग वितरित किये गये। मा0 विधायक बीसलपुर श्री अगयश रामसरन वर्मा द्वारा विकासखण्ड बिलसण्डा के ग्राम ईटगांव में स्थापित राशन की दुकान पर कार्डधारकों को निःशुल्क राशन व बैग वितरित किये गये। मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान द्वारा नगर पालिका पूरनपुर में मो0 कायस्थान में स्थापित राशन की दुकान पर राशनकार्ड धारकों को निःशुल्क राशन व बैग वितरित किये गये।
इस अवसर पर उपस्थित कार्डधारकों से भी राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट से पूर्ण राशन दिए जाने के संबंध में भी जानकारी ली गई। जिसमें सभी कार्डधारकों द्वारा किसी प्रकार कि कोई समस्या प्रकाश में नही लायी गयी तथा पूर्ण राशन मिलना बताया गया। राशन डीलर से योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराए गए बैग के संबंध में जानकारी हासिल करते हुए निर्देशित किया गया कि उपलब्धता के अनुसार कार्डधारकों को नए बैग में ही राशन वितरण किया जाए। राशन वितरण की दुकानों पर आयोजित कार्यक्रम में साज सज्जा कराते हुए जनपद के नोडल अधिकारी, मा0 जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्डधारकों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा आज योजना के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी राशन की दुकानों पर नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाए। आज जनपद में 67290 राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 निःशुल्क राशन वितरित किया गया। राशन की राशन वितरण कार्यक्रम में कोविड नियमों का भी पालन सुनिश्चित कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी मरौरी, सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंडल संवादाता रामगोपाल कुशवाहा