पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत के अवशेष पैरामीटरों कार्यों को पूर्ण कराने के दृष्टिगत समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। समीक्षा की दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत निर्धारित महत्वपूर्ण 14 पैरामीटर के कार्य समस्त विद्यालयों में पूर्ण किये जा चुके है, अभी कुछ विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, दिव्यांग हेतु रैम्प/रैलिंग, चाहरदीवारी, फर्नीचर विद्यालयों में विभाग, पहुॅच मार्ग विद्यालयों में जैसे कार्यों को पूर्ण कराया जाना है।
इस सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत जनपद के 489 विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय, रैलिंग रैम्प 194 विद्यालयों, चाहरदीवारी 412 में से 162 नवीन व अवशेष में मरम्मत का कार्य, 465 विद्यालयों में फर्नीचर की उपलब्धता व 1139 विद्यालयों में पहुॅचमार्ग का कार्य कराया जाना है, इसके लिए सम्बन्धित सचिव व जेई के साथ बैठक कर सभी कार्यां का स्टीमेट मानक के अनुरूप तैयार कराकर यथाशीघ्र कार्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों को पहुॅचने हेतु मार्ग का निर्माण व दिव्यांग शौचालय व रैम्प के कार्यों को प्राथमिकता के आधार कराया जाये, क्योंकि उक्त कार्य बूथ के मानकों में भी सम्मिलित हैं। फर्नीचर की उपलब्धता के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में लखनऊ की संस्था अनमोल इण्टर प्राइजेज को दो वार नोटिस देने के उपरान्त भी अनुबन्ध नही किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि अन्तिम नोटिस देने के उपरान्त यदि अनुबन्ध नही किया जाता है तो ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये।
बैठक के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।