पीलीभीत :निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों का चार-चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कुल 22 बैंचों में 1083 प्रशिक्षार्थियों को कराकर सभी प्रशिक्षणों का समापन हुआ

पूरनपुर। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों का चार-चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कुल 22 बैंचों में 1083 प्रशिक्षार्थियों को कराकर सभी प्रशिक्षणों का समापन हुआ। सभी प्रशिक्षार्थियों का पोस्ट टेस्ट करवाने के पश्चात ऑनलाइन फीड बैक भरवाए गए।
ब्लाक संसाधन केंद्र पूरनपुर में खण्ड शिक्षाधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 669 शिक्षक एवं 414 शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण चार-चार दिवसीय 29 अगस्त से 50-50 प्रशिक्षार्थियों के दो बैचों में बनाकर प्रारम्भ हुआ था। जिसमें कुल 22 बैचों में 1083 प्रशिक्षार्थियों ने चार-चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर निपुण भारत मिशन के सभी प्रशिक्षणों को कराकर समापन हुआ। बीईओ विजय वीरेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण में भाषा विषय में समझ के साथ पढ़ना, ध्वनि पहचान, डिकोडिंग करना, वर्ण पहचान तथा साझा लेखन और रचनात्मक लेखन आदि क्रियाओं को बड़े ही सहज ढंग से गतिविधियों के माध्यम से मौजूद प्रशिक्षार्थियों को बताया। प्रशिक्षक बृजेश देव मौर्य, मो0 ताहिर खां, कपिल गुप्ता, सुरेशचंद्र गंगवार ने शिक्षण कार्य के दौरान हमारी कक्षा व्यवस्था, कक्षा का वातावरण के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य गतिविधि आधारित शिक्षण है जिसके माध्यम से बच्चों को प्रेरित कर स्वतंत्र समझ के साथ पढ़ने-लिखने में संलग्न करना और उनके अंदर स्थाई कौशल का विकास बनाने वाला प्रशिक्षण तथा सभी प्रशिक्षार्थियों के समूह बनाकर चार्टों पर कहानी चित्रण, मौखिक अभिव्यक्ति चित्रण, स्लोगन आदि बनवाए तथा सभी प्रशिक्षार्थियों का पोस्ट टेस्ट करवाकर ऑनलाइन फीड बैक भरवाकर अन्तिम प्रशिक्षण समापन हुआ।