पूरनपुर सीएचसी पूरनपुर के एमओआईसी डॉ0 अनिकेत गंगवार के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम प्राथमिक विद्यालय खाता में छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 90 बच्चों का वजन, लम्बाई, सीएचडी सहित सम्पूर्ण परीक्षण किया। जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चे गम्भीर रोग से ग्रसित पाए गए। गम्भीर रोग से ग्रसित बच्चों के लिए टीम ने सीएचसी एक अक्टूबर को परीक्षण के लिए बुलाया गया। ताकि इनका उचित इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा सके। इस मौके पर डॉ0 प्रियंका चतुर्वेदी, फार्मासिस्ट विष्णु कुमार, स्टाफ नर्स शिखा सरन, फिजियोथेरेपी इमरान सेफी, शैलेष कुमार, वरकत अली, प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, राजेश्वरी देवी, पारुल मौजूद रही।