पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने खण्ड विकास अधिकारी मरौरी, बीसलपुर, बिलसण्डा में मनरेगा योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने के कारण स्पष्टीकरण जारी किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा पूर्ण समीक्षा में बैठक में मनरेगा योजना के अन्तर्गत जल संचयन, वृक्षारोपण, आवास आदि कार्यों में सक्रिय जाॅबकार्ड धारकों को शत प्रतिशत कार्य दिलाने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु कोई प्रगति न होने के कारण स्पष्टीकरण जारी किया गया। विकासखण्ड बिलसण्डा में सक्रिय जाॅबकार्ड धारक 13291 में कुल 347 कार्यों के सापेक्ष कुल 860 श्रमिक कार्य कर रहे हैं जो निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 6.47 प्रतिशत है जो संतोषजनक न होने के कारण उपरोक्त कार्यवाही की गई। इसी प्रकार बीसलपुर में सक्रिय जाॅबकार्ड धारक 20514 में कुल 175 कार्यों के सापेक्ष कुल 1423 श्रमिक कार्य कर रहे हैं जो निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 6.94 प्रतिशत है। तथा मरौरी में सक्रिय जाॅबकार्ड धारक 17604 में कुल 319 कार्यों के सापेक्ष कुल 1199 श्रमिक कार्य कर रहे हैं जो निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 6.81 प्रतिशत है। उपरोक्त सभी खण्ड विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करते हुये 02 दिवस के अन्दर जबाव उपलब्ध कराते हुये निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने हेतु कडे़ निर्देश दिये गये है।
रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत