पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में गांधी प्रेक्षागृह में मिशन शक्ति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान के अन्तर्गत बोड परीक्षाओं के दृष्टिगत परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम व 10वीं व 12वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बोर्ड परीक्षा के द्रष्टिगत पिछले वर्ष की बोर्ड परीक्षा में टॉपर दसवी व 12वी कक्षा की छात्राओ ने अपने अपने अनुभव इस वर्ष बोर्ड परीक्षा दे रही छात्राओं से साझा किया गया तथा आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के सम्बन्ध में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु अपने अपने अनुभव बताये गये। इस दौरान इस वर्ष की परीक्षा दें रही छात्राओं द्वारा प्रश्न पूछकर तैयारी करने की जानकारी ली गई। सभी मेधावी छात्राओं से वार्तालाप की गई। आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आगामी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि छात्राऐं एक जगह पर ज्यादा देर तक बैठक पढ़ाई न करें एक जगह पर ज्यादा देर तक पढ़ने पर नीद आ जाती है उसके लिए हमें 01 घन्टे पढ़ाई करने के पश्चात 05 मिनट का ब्रेक लेकर दूबारा से पढ़ाई शुरू करें, जिससे शरीर व दिमाग का संतुलन पढाई हेतु बना रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी छात्राओं से परीक्षा हेतु कठिन परिश्रम करने के साथ साथ परीक्षा में बैठने से पूर्व अपने आप पूर्ण विश्वास रखे, परीक्षा में हैडिंग, साफ राइटिंग में लिखे व डाइग्राम बनाकर प्रश्न का उत्तर दें। जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को बताया गया कि जो भी छात्राऐं कमजोर विषय पर अधिक ध्यान दें और एकान्त वातावरण में बैठक कर पढ़ाई करें, जिससे कि आपका पूरा ध्यान किताबों पर रहेगा और परीक्षा के कम दिन रहने पर अपने पूर्ण विश्वास के साथ पढ़ाई करें, जिससे अधिक से अधिक तैयारी कर आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेगें।
आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा की मेधावी छात्राओें को सम्मान समारोह में कक्षा 10 की 10 टाॅपर व कक्षा 12 की 10 टाॅपर छात्राओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं रू0 05-05 हजार का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम कक्षा 10 की टाॅपर छात्राऐं कु0 प्रिंयाशी शर्मा, अगंूरी देवी बालिका इण्टर कालेज, कु0 रितिका भाटिया, कु0 मंजू गंगवार, कु0 निशा, प्रियंका देवी, कु0 लता, कु0 गरिमा गंगवार, कु0 अर्पिता गंगवार, कु0 पारूल गंगवार, कु0 निशा व कक्षा 12 की टाॅपर छात्राऐं में प्रथम स्थान पाने वाली कु0 जीया अंसारी को रू0 20 हजार का चेक प्रदान किया गया, इसके साथ ही साथ कु0 श्वेता देवी, कु0 प्रियंका देवी, कु0 अंजली गंगवार, कु0 माही गंगवार, कु0 रिया वर्मा, कु0 ऐश्वर्या गुप्ता, कु0 कनिष्का पटेल, कु0 सुहानी यादव व कु0 श्रुति सक्सेना को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, महिला कल्याण विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व विभिन्न विद्यालयों की छात्राऐं उपस्थित रहीं।