पीलीभीत : कोविड वैक्सीनेशन अभियान के अन्तर्गत शत प्रतिशत ग्राम पंचायतों/वार्डों में प्रथम डोज पूर्ण करने वाले ग्राम प्रधानों व सभासदों को किया गया सम्मानित।

पीलीभीत : जनपद में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों/वार्डों में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने वाले ग्राम प्रधानों/सभासदों को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम गांधी प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों, सभासदों व आशा बहुओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिसका कोई इलाज ही नहीं है, इसक मात्र इलाज बचाव ही है जैसे कि कोविड वैक्सीनेशन, मास्क, साबुन से हाथ को धुलना, दो गज की दूरी ही इलाज है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान, सभासद व आशा बहुऐं द्वारा कोरोना के संकटकाल में अपनी जान की परवाह न करते हुये बिना किसी भेदभाव के ही लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया और कोविड वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया गया। जिलाधिकारी ने सराहना करते हुये कहा कि वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूर्ण कराने में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके साथ ही साथ उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहा कि आप सभी लोग इस प्रकार कार्य करते हुये जल्द से जल्द दूसरी डोज के लक्ष्य को पूर्ण कराने में अपनी अहम भूमिका निभायें जिससे की शहर से लेकर गांव तक कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित न रह जाये। आयोजित सम्मान समारोह में कोविड वैक्सीनेशन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रधानो व सभासदों को सम्मानित किया गया, जिसमें विकासखण्ड अमरिया के ग्राम रानी कालोनी, जोशी कालोनी, भरतपुर, मुगलाखेडा, धुंधरी, नगरिया कालोनी, विकास खण्ड ललौरीखण्ड के उझैनिया, रम्पुरा, रूपपुर कृपा, अजीतडांडी, सडिया, रूपपुर कमालू न्यूरिया के ग्राम सिरसा, कल्याणपुर, जमुनिया, न्यूरिया कालोनी, डेरम मडरिया, कंजा हर्रेया विकासखण्ड बरखेडा के ग्राम पैनिया रामकिशन, माधौपुर, पतरासा कुंवरपुर, रम्पुरा नत्थू, पिपराखास, मुडा सेमनगर विकासखण्डा बीसलपुर के ग्राम खनका, वैराह, शिवपुरिया, खाण्डेपुर, लुहिचा, नगरिया फतेहपुर विकासखण्ड बिलसण्डा के ग्राम सेमगांव, मानपुर, रामपुर बसन्त, हर्रेया, करेली, मीरपुर विकासखण्ड पूरनपुर के ग्राम खिरकिया बरगदिया, राहुलनगर, पंडरिया, गुलडिया भूपसिंह, चंदिया हजारा, बंग्ला एवं नगर क्षेत्र पीलीभीत के वार्ड नं0 25, 07, 21, 12, 24, 03 के प्रधानों व सभासदों को सम्मानित किया गया। इस प्रकार जनपद के कुल 48 लोगों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अनीता चौरसिया, जनप्रतिनिधिगण, सभासद, ग्राम प्रधान, आशा बहऐं सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।