पीलीभीत : जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद ने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थापित किये दो विश्व रिकार्ड।

पीलीभीत : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप के अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन आयोजित कार्यक्रमों में जनपद ने दो विश्व वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित किये गये। जिसका प्रमाण पत्र आज गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विश्व वर्ल्ड के राज्यप्रतिनिधि आशीष श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी पुलकित खरे को वर्ल्ड रिकार्ड प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। प्रथम प्रमाण पत्र स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा 07 घन्टे 34 मिनट 53 सेकेण्ड का मतदाता जागरूकता विषय पर आयोजित वेवीनार को मिला, जो अबतक का ऐसा पहला एवं सबसे बडा आयोजन है। द्वितीय प्रमाण पत्र घर घर मतदाताओं को ग्रीटिंग कार्ड वितरित करने हेतु 2लाख 50 हजार स्कूली बच्चों द्वारा अपने हाथों 05 लाख ग्रीटिंग कार्ड बनाने का रिकार्ड बनाया गया। इन ग्रीटिंग कार्डों को बनने के उपरान्त मतदाताओं तक पहुंचाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के सभी अधिकारियों, मीडिया बन्धुओं, निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि जनपद को प्राप्त हुई यह उपलब्धि आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करेगी। इन्हीं अभियान के परिणाम स्वरूप जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने में सफलता मिली और विगत वर्ष के सापेक्ष अधिक से अधिक मतदाताओं ने लोकतंत्र में प्रतिभाग करते हुये अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। इसके साथ ही साथ कार्यक्रम में बेनहर, जे0एम0बी, इनीशियम पब्लिक स्कूल, स्प्रेगडेल सहित विभिन्न विद्यालयों को भी स्वीप कार्यक्रम हेतु सराहनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), ज्वाइंड मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी पूरनपुर, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त आरओ0 सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।