पीलीभीत :पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीएसआई पीलीभीत द्वारा कालेज के छात्र-छात्राओं को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

पीलीभीत सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान में सड़क दुर्घटनाएं रोकने हेतु यातायात प्रभारी निर्देश चौहान एवं यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा शहर के लिटिल एंजेल कॉलेज में कॉलेज के छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत करा कर सावधानी पूर्वक वाहन चलाने हेतु जागरूक किया गया तथा छात्र छात्राओं को समझाया गया कि सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पूर्णतया: पालन करने पर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, तथा यातायात के नियमों की अनदेखी करने पर सड़क दुर्घटना होने की संभावना होती है, कॉलेज के छात्र छात्राओं को यह भी बताया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को कोई भी वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किया जाता है, तथा 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को कोई भी वाहन चलाना वैध नहीं है। कॉलेज की छात्राओं को वूमेन हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई तथा कालेज के छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी एवं प्रचार प्रसार करने हेतु पंपलेट वितरित किए गए उक्त जागरूकता कार्यक्रम में यातायात पुलिस कर्मी एवं कालेज के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे