पीलीभीत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वर्चुअल बैठक का आयोजन वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से किया गया। बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारी व जिला समाज कल्याण को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों का चयन कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्राप्त होने वाले आवेदनों का तत्काल सत्यापन कर जिला समाज कल्याण अधिकारी को पे्रषित किये जाये। लाभार्थियों के चयन के उपरान्त विगत वर्ष की भांति कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये विकास खण्ड स्तर पर 05-05 के ग्रुप में सामूहिक विवाह सम्पन्न किये जायेगें। लाभार्थियों के चयन के उपरान्त तिथि निर्धारित की जाये। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के चयन में स्थानीय जन प्रतिनिधियों का सहयोग भी प्राप्त किया जाये, जिससे उस क्षेत्र के जरूतमंद व गरीब परिवार की कन्याओं की शादी योजना के तहत सम्पन्न की जा सके। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर, बिलसण्डा व बीसलपुर में शादी अनुदान से सम्बन्धित लम्बित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही साथ समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह आवेदनों के सत्यापन से सम्बन्धित सूचना मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम प्रेषित की जाये।
मा. मुख्यमंत्री जी के पहल से शुरू सामूहिक विवाह योजना में समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धन पिता की कन्याओं के हाथ पीले करने में मदद की जाती है। इसके लिए लाभार्थी अपने विकासखण्ड या नगर निकाय कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला समाज कल्याण, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत