भाजपा विधायक ने पहुंच कर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।शादी संपन्न होने के बाद जोड़ों को उपहार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।समारोह में खाने-पीने के अलावा बैंड बाजे भी वजे।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग व महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद रही।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कराए जा रहे हैं।पूरनपुर तहसील में सामूहिक विवाह योजना के तहत इस बार 69 जोडों ने आवेदन किए थे।गुरुवार को ब्लॉक प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ भाजपा विधायक वावूराम पासवान ने
दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।69 आवेदनों में केवल 55 जोडे बैंड बाजे के साथ समारोह में पहुंचे।सभी को एक साथ अलग अलग वनाए गए शादी के मंडप में फेरे लेकर एक दूजे के हुए।विधि विधान के साथ शादी संपन्न की गई।भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देकर उपहार देकर उनके भविष्य की कामना की।सामूहिक शादी समारोह में आने वाले सभी के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई।ढोल नगाड़े के साथ सभी को एक साथ विदा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू,खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार,एडीओ अजय देवल सहित सहित कई मौजूद रहे।