पीलीभीत : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद में यूपीएससी/यूपीपीएससी/जेईई/एनईईटी/यूपीएसएसएससी/एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों हेतु निःशुल्क कक्षाओं का संचालन ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कॉलेज में शिक्षकों/अधिकारियों का गठित पैनल के द्वारा नियमित कक्षाऐं संचालित की जा रही है। प्रत्येक शनिवार को जिलाधिकारी द्वारा स्वयं निबन्ध लेखन एवं सामान्य अध्ययन के सम्बन्ध में प्रातः 8ः30 बजे कक्षा में अभ्यर्थियों को पढ़ाया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की वेवसाइट पर जाकर अपना निःशुल्क रजिस्टेªशन करा सकते है। आज जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कॉलेज में छात्र/छात्राओं को सिविल परीक्षा के अन्तर्गत आने वाले सेवाओं, पदों व तैयारी की योजना में सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राओं को समसामयिकी विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। उनके द्वारा सिविल परीक्षा के सम्बन्ध में निबन्ध लेखन विषय हेतु समय प्रबन्धन व निबन्ध लेखन की प्लानिंग की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने छात्र/छात्राओं को विभिन्न विषयों पर निबन्ध लेखन का ज्ञान विकसित करने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण विन्दुआंे को बताया गया। उन्होंने छात्र/छात्राओं को नियमित अध्ययन की आदत डालने के साथ साथ कठिन परिश्रम हेतु प्रेरित किया गया।