पीलीभीत : जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ दलजीत कौर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत गवर्निग बाडी की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अध्यक्षा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत ग्रामों को ओडीएफ प्लस, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मनरेगा एवं वित्त आयोग के अन्तर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव, आय व्यय व वार्षिक कार्ययोजना के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्देशित किया गया कि ओडीएफ प्लस के अन्तर्गत ग्रामों को खुले में शौच मुक्त कराया जाये। इसके साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु कम्पोस्ट पिट बनाये जाये। जिससे की कचरे की खाद बनाई जा सके तथा तरल अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु जैसे घरेलू निष्प्रयोज्य ज बरसात के पानी हेतु ग्रामों, विद्यालयों, पंचायत घर में सोक पिट का निर्माण कराया जाये। प्लास्टिक के कचरे के प्रबन्धन हेतु बैठक में प्लास्टिक का एकत्रण, भण्डारण, ढुलाई और पुर्नचक्रण योग्य भाग को पंजीकृत एजेन्सी तक भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ग्राम स्तर पर भण्डारण की सुविधा एवं विकासखण्ड स्तर पर प्लास्टिक कचरा के प्रबन्धन की इकाई की स्थापना कराई जाये। गोबर धन योजना के अन्तर्गत पशुओं के गोबर के प्रबन्धन हेतु यूनिट की स्थापना कराई जाये। इसके साथ ही साथ ग्राम में घूम रहे आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजना सुनिश्चित किया जाये। पांच हजार से कम जनसंख्या वाले ग्रामों को ओडीएफ से संतृप्त किया जाना है। बैठक में सदस्यों द्वारा क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया और कहा कि प्राईवेट लैबो की जांच कराने व बिना लाइसेंस वाली संचालित दुकानों पर कार्यवाही कराने की मांग की गई। जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं को सुनते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया एक विशेष अभियान चलाकर जांच कराई जाये। ग्रामों में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर खुले न पाये जाने पर केयर टेकर पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा