पीलीभीत: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की वर्चुअल बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आगामी जुलाई माह में वृक्षारोपण की तैयारियों को सम्बन्ध में सम्बन्धित 27 विभागों की समीक्षा करते हुये विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण कराने हेतु गढ्ढों की खुदाई का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने डीएफओ को निर्देशित करते हुये कहा कि कल शाम तक जिन विभागों द्वारा गढढों की संख्या की फीडिंग का कार्य न पूर्ण किया जाये तो उनकी सूचना जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि जो विभाग इस कार्य में लापरवाही की जायेगी तो उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्ययोजना में लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण हेतु पौधों की प्रजातियों की मांग स्पष्ट रूप से कर ली जाये।
डीएफओ द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष जुलाई माह में लगभग 31 लाख पौधों का वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा डीएफओ का निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न कराया जाये। डीएफओ को निर्देशित किया गया कि वृक्षारोपण से पूर्व समस्त पौधशाला में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा नर्सरियों की संख्या, स्थल व उपलब्ध पौधों की संख्या का विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित किया कि पौधों का वृक्षारोपण किया जाये जो निर्धारित मानक की लम्बाई के हों जिससे पौधे का विकास तेजी के साथ हो सके। उन्होंने कहा कि डीएफओ यह भी सुनिश्चित करेगें कि विभागों द्वारा की गई मांग के अनुरूप पौधों की प्रजातियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, डीएफओ सामाजिक वानिकी श्री संजीव कुमार, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी श्री अनिल कुमार राना, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत