पीलीभीत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापार बन्धु की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु/निवेश बन्धु की समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा विगत माह की बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुपालन व उद्योग/व्यपारिक बंधु द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई। ललौरीखेड़ा में उद्योग हेतु आवंटित किये गये भूखण्डों पर इकाई न लगाने पर निर्गत किये नोटिस के उपरान्त जिन इकाईयों द्वारा जवाव नही दिया गया निरास्तिकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मिनी औद्योगिक इकाई की स्थापना हेतु बरखेडा, बीसलपुर, जहानाबाद, पिपरिया अगरू में भूखण्डों के आवंटन के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि विस्तृति योजना तैयार कर अवशेष भूखण्डों के आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और पूर्व में जो आवंटन किये गये हैं उनकी जांच कराकर सत्यापित करा लिया जाये, यदि इकाईया न स्थापित की गई हो तो नोटिस निर्गत करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उद्योग विभाग द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अन्तर्गत निर्धारिक्ष 56 के सापेक्ष 51 व ओडीओपी में 65 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया, अवशेष को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। निवेश पोर्टल पर लम्बित समस्त प्रकरणों को ससमय निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आईटीआई प्रशिक्षु को अप्रेटिंस हेतु प्रत्येक औद्योगिक इकाई को दो छात्रों को प्रवेश के सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये निर्देशों के क्रम में 26 इकाईयों द्वारा 95 अभ्यर्थियों का प्रवेश लिया गया है। दिसम्बर माह के अन्त तक और संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।

व्यापारिक बन्धु से समीक्षा के दौरान विगत बैठक में बताई गई समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा के दौरान पुरानी तहसील में तार ढीले होने, नकटादाना रोड पर गढ्ढे की समस्या का समाधान कराया गया। शहर में खाली पडे प्लाटों में कूडे/गन्दगी की समस्या के सम्बन्ध में ईओ को निर्देशित करते हुये कहा कि पूर्व में 65 लोगों को नोटिस निर्गत करने के उपरान्त सफाई न कराने पर जुर्माना वसूली की कार्यवाही जाये और जो प्लाट खाली हो तो उनको नोटिस निर्गत कर साफ सफाई कराने हेतु प्लाट मालिकों को निर्देशित किया जाये।
बैठक में उपायुक्त उद्योग, वाणिज्य कर अधिकारी, मण्डी सचिव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, उद्योग बंधु के पदाधिकारी व व्यापारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।