पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में उद्योग एवं व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा विगत माह की बैठक में दिये गये निर्देशो के अनुपालन व उद्योग/व्यपारिक बंधु द्वारा बताई गई समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा की गई। उद्योग बन्धु की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री रोजगार योजना व ओ0डी0ओ0पी0 में बैंकों में लम्बित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने हेतु एलडीएम व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। ललौरीखेड़ा में उद्योग हेतु आवंटित किये गये भूखण्डों पर इकाई न लगाने पर पूर्व बैठक में निरस्त करने की मांग की समीक्षा के दौरान अवशेष लोगों को नोटिस जारी कर कार्यवाही के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इस दौरान उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि आवंटित इकाईयों की व्यक्तिगत पत्रावली प्रस्तुत की जाये। व्यापारिक बन्धुओं द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि पुरानी तहसील के सामने नाली का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है। इसके साथ ही साथ मछली मण्डी के पास खुली दुकानों की समस्या, इनायतगंज मोहल्ले में बने सार्वजनिक शौचालय सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया। शहर में स्ट्रीट लाईटें खराब होने के सम्बन्ध में शिकायतों का संज्ञान लेते हुये अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अधीनस्थ कर्मचारियों को दायित्व सौंपा जाये कि लाईटें खराब होने पर तत्काल ठीक कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक के दौरान सभी उद्योग बन्धुओं को अपनी संस्थान में कम से कम दो-दो आई0टी0आई0 के शिशिक्षु को औद्योगिक इकाईयों में अप्रैन्टिस हेतु रखा जाये।
बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा विगत वर्षों का धान खरीद में ट्रांसपोर्ट सहित अन्य प्रकार लम्बित भुगतानों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इस सम्बन्ध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिन संस्थानों के निर्धारित प्रारूप पर सूचना प्रेषित की गई, उनके भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। अवशेष संस्थानों को उसी प्रारूप पर सूचना प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, उपायुक्त उद्योग, वाणिज्य कर अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, उद्योग बंधु के पदाधिकारी व व्यापारीगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा