पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में ‘‘जल जीवन मिशन‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फेज-2 एवं फेज-3 के अन्तर्गत प्रस्तावित परियोजनाओं एवं कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराने के निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन (फेज-2) के अन्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ द्वारा चयनित फर्म मै0 पी0एन0सी0 एस0पी0एम0एल0 जे0वी0, आगरा को जनपद पीलीभीत की नवीन परियोजनाओं हेतु सूचीबद्ध किया गया, जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा 280 ग्राम पंचायत के 452 राजस्व ग्राम की सूची उपलब्ध करायी गयी है। जिसके क्रम में वर्तमान तक 252 नग डी0पी0आर0 (430 राजस्व ग्राम सम्मिलित) जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा स्वीकृत कर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ को प्रेषित किये जा चुके है, जिसके सापेक्ष ैॅैड द्वारा 236 नग डी0पी0आर0 (412 राजस्व ग्राम सम्मिलित) की स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें से 234 नग डी0पी0आर0 के कवर एग्रीमेन्ट स्वीकृत है, एवं 205 नग परियोजनाओं पर कार्य प्रगति में है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी 205 नग परियोजनाओं के कार्य प्रारम्भ की तिथि से कार्य समापन की तिथि की सूचना 02 दिवस में महोदय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। जिससे की कार्यो की समीक्षा निरन्तर हो सके, एवं 06 माह के लक्ष्य के सापेक्ष अपनी समस्त लक्षित परियोजनाओं पर कार्यो को त्रीव गति से कराये, जिससे गृह संयोजन का कार्य सितम्बर माह तक पूर्ण किया जा सकें। एवं फर्म द्वारा गुगल सीट के माध्यम से प्रतिदिन श्रमिकों की सूचना अपडेट किये जाने के भी निर्देश दिये गये।
जल जीवन मिशन (फेज-3) के अन्तर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ द्वारा चयनित फर्म मै0 विश्वराज इनवायरमेन्ट प्रा0लि0, को जनपद पीलीभीत की नवीन परियोजनाओं के निर्माण एवं 10 वर्षो तक संचालन एवं रख-रखाव हेतु सूचीबद्ध किया गया है, के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद की नवीन परियोजनाओं हेतु 374 नग ग्राम पंचायतों के 760 राजस्व ग्राम की सूची उपलब्ध करायी गयी है। जिसके सापेक्ष फर्म द्वारा 50 प्रतिशत निःशुल्क भूमि प्राप्त की जा चुकी है एवं शेष भूमि की पत्रावली प्रेषित करने के निदेश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये। वर्तमान तक 26 नग डी0पी0आर0 (89 राजस्व ग्राम सम्मिलित) जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा स्वीकृत कर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, लखनऊ को प्रेषित किये जा चुके है।
बैठक में उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।