पीलीभीत: जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व एडीओ पंचायत के साथ वैठक कर विकास कार्यो की गई समीक्षा



पीलीभीत: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व एडीओ पंचायत के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समितियों को अधिक सक्रिय किया जाये, इस कार्य हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अपने स्तर से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। इस दौरान सभी की थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स आॅक्सीमीटर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाये तथा निगरानी समितियों को को उपराक्त उपकरण, मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराया। निगरानी समिति को यह भी अवगत कराया जाये कि यदि किसी व्यक्ति का तापमान मानक स्तर से अधिक होने पर उस व्यक्ति का विवरण लेते हुए तत्काल कंट्रोल रूम को अवगत कराते हुये उसकी टेस्टिंग कराई जाये। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अपने अपने क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या की जानकारी पंचायत वार होनी चाहिए तथा सभी खण्ड विकास अधिकारी सुनिश्चित कर लें अपने कार्यालय में हेल्पडेस्क पर समस्त मानक सुनिश्चित करते हुये आने वाले आम जनमानस की जांच कराई जाये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सार्वजनिक शौचालय निर्माण सम्बन्धी कार्याे की समीक्षा की गई। उन्होंने समस्त सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में अभी तक भूमि चिन्हित नहीं की गई है वहंा तत्काल सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करा ली जाये। इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंजली गंगवार अपने स्तर से समस्त उपजिलाधिकारियों से वार्ता कर भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगीं। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन पंचायतों मंे आईडी जनरेटर हो गई है वहां तत्काल कार्य कराना प्रारम्भ कर दिया जाये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया 289 पर कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है और शेष पर तत्काल कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। बैठक में समस्त एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुये कहा कि शौचालय निर्माण में अच्छी गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जाये तथा शौचालय निर्माण की प्रगति खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से नियमित अवगत कराया जाये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को कडे निर्देश देते हुये निर्देशित किया गया कि आम जनमानस सम्बन्धित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना में सम्मिलित किया जाये और विकास कार्यों को पारदर्शिता एवं ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये।
आयोजित बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ को निर्देशित किया गया कि प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक बीडीओ एक गांव व एडीओ दो गांवोंा का निरीक्षण कर फोटो सहित आख्या जिला विकास अधिकारी उपलब्ध करायेगें। बैठक में पंचायत भवन निमार्ण सम्बन्धी कार्यो की समीक्षा की गई और शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने हेतु निर्देश दिये गये कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाये और साथ ही साथ मनरेगा के कार्यों की समीक्षा के दौरान डीसी मनरेगा को निर्देशित किया गया कि समस्त ग्राम पंचायतों में मनरेगा द्वारा कार्य जाये और श्रमिकों के भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। बैठक में स्वयं सहायतों समूहों के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान परियोजना निदेशक को सभी समूहों को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, परियोजना निदेशक अनिल कुमार, डीसी मनरेगा श्री मृणाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकरी व एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत मो0 9758763005