पीलीभीत: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अमृत योजनान्तर्गत महायोजना-2031 की संरचना हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में अमृत योजनान्तर्गत तैयार की जा रही महायोजना-2031 की संचरना हेतु समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। नगरीय क्षेत्र के साथ पास के 38 ग्रामों में व 02 कस्बो को शामिल करते हुये 2031 के लिए विकास हेतु महायोजना के अन्तर्गत सम्मिलित किया जायेगा। आयोजित बैठक में इस योजना के अन्तर्गत सम्बन्धित संस्था द्वारा विकास प्लान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये कहा कि नगर के विकास हेतु विभिन्न विभागों से प्रस्ताव प्राप्त किये जा रहे हैं और उन्हीं के आधारों पर आगामी वर्षों में विकास के कार्य को सम्पन्न किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महायोजना के अन्तर्गत शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत ऊर्जा, बाढ़, लोक निर्माण, नगर पालिका सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से विकास किया जायेगा। जिसकी मैपिंग का कार्य आॅनलाइन किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि सम्बन्धित प्लानर संस्था से समन्वय स्थापित करते हुये मानकों व विकास से सम्बन्धित प्रस्तावों को तैयार कराकर शामिल किया जाये। उन्होंने सम्बन्धित संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन विभागों से अभी प्रस्ताव प्राप्त नही हुये हैं उनकी सूची उपलब्ध करा दी जाये, जिससे विभागों को निर्देशित कर प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि योजना के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सम्पन्न किये जाये तथा जो भी सूचना सम्बन्धित संस्था द्वारा मांगी जाये उसे तत्काल उपलब्ध कराई जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री गरवीत राठौर, टाउन प्लानर श्री निरविकार, अरवन प्लानर श्री गगन गोस्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत