पीलीभीत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं व जनता की समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया कि नगर क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा। बैठक में अवगत कराया गया कि मार्गो के चैडीकरण एवं सरकारी भवनों से आसपास व हाईवे के किनारे अवैध अतिक्रमण हटवाने के सम्बन्ध में कहा। इसके साथ ही कलीनगर एवं पूरनपुर में भी साफ सफाई व्यवस्था पर भी विशेष देने को कहा गया। इसके साथ ही पेड़ों के कटान की भी समस्या से अवगत कराया, पीआरडी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की। बैठक के दौरान पूरनपुर चीनी मिल के सीसीओ की शिकायतें व पीएमजीएसवाई से 02 रोड़ का निर्माण कराया जाना है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही न होने की समस्या बताई। पिपरा मुजप्ता व चांदूपुर के सचिव की शिकायत की गई। इसके साथ ही पीलीभीत से माधौटांडा रोड़ का निर्माण कराने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुना और शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आश्वस्त किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, सांसद प्रतिनिधि दीपक पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।