पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ डीटीएफ व उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष समिति की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ डीटीएफ व उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की संचालन समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष में कुल 14 प्रकरण जिला संचालन समिति के समक्ष रखे गए साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की डीटीएफ बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा त्रैमासिक कार्य योजना जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली का आयोजन व कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर आयोजित करें और विभिन्न ब्लॉक स्तर पर सरकार द्वारा पोषण पंचायत कार्यक्रमों में जिला कार्यक्रम अधिकारी व खंड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर जनप्रतिनिधि द्वारा कन्या जन्म उत्सव किट ,किशोरी किट ,स्कूल किट का वितरण किया जाए।
बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मुख्य उद्देश्य कन्या भूण हत्या को रोकने लिंगानुपात को कम करने एवं बेटियों के प्रति समाज में होने वाले नकारात्मक रवैय के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये और बालिकाओं को शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों मे बढ़ावा देना है, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना भी बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने एवं लिंग भेदभाव को मिटाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विधिक प्राधिकरण, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, वरिष्ठ अभियोजन एवं महिला कल्याण अधिकारी व जिला समन्वय उपस्थित रहे।