जिलाधिकारी द्वारा जनपद का ऋण जमा अनुपात 87.38 प्रतिशत (प्रदेश में तीसरा) होने पर बधाई दी एवं जिन बैंकों का ऋण जमानुपात आरबीआई के मानक से कम था, उनके जिला समन्वयकों को आरबीआई के मानक के अनुरूप ऋण जमानुपात लाने के निर्देश दिये। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्यों के सापेक्ष उपलब्धि पर सभी बैंको को बधाई दी एवं निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित रोजगारपरक योजनाऐं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,स्वतः रोजगार योजना,मत्स्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत समस्त लक्ष्यों को शत-प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है जिसके लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी बैंकर्स को बधाई दी गयी एवं ताली बजा कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया। जिलाधिकारी ने आगामी वर्ष हेतु भी सभी लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों को प्रेषित की गयी ऋण पत्रावलियों की गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के निर्देश दिये गए। सीएम युवा योजना के अंतर्गत दिये गए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु भी निर्देशित किया गया।
सभी बैंक के जिला समन्वयकों को कड़े निर्देश दिये गये कि वे जनपद में कार्यरत अपने समस्त शाखा प्रबन्धकों को यह निर्देश आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित प्रेषित की गई पत्रावलियों का 15 दिनों के अंदर निस्तारित किया जाये। किसी भी ग्राहक/व्यक्ति को अनावश्यक परेशान न किया जाए। और यदि कोई व्यक्ति ऋण लेने की मंशा से शाखा में आता है तो यह पूरी तरह से सुनिश्चित कर लिया जाए कि वह व्यक्ति बैंक में संचालित किसी भी योजना हेतु पात्र है अथवा नहीं, उसके उपरांत ही उस व्यक्ति को वापस किया जाए, यदि वो व्यक्ति किसी भी योजना में पात्र है तो उसे ऋण उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का भी गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जाए। ऋण वसूली हेतु भी उप जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकों को 15 कार्यदिवस के अंतर्गत तहसील स्तर पर आरसी मिलान हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान पाया गया कि सीएम युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत प्रेषित पत्रावलियां अत्याधिक मात्र में लंबित हैं, इसके संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि सभी बैंक 15 कार्यदिवस के अन्दर समस्त लंबित पत्रावलियों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ऋतु पुनिया, संजय कुमार (जिला विकास अधिकारी), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सौरभ शुक्ला, वंदना सिंह (डीसी, एनआरएलएम), नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, कौशल कुमार (भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी), राज कुमार सेठ (अग्रणी जिला प्रबन्धक), चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी (डी0डी0एम0नाबार्ड), नरेन्द्र पाल (जिला कृषि अधिकारी), ऋतिक प्रकाश (सहायक अग्रणी जिला अधिकारी) समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं समस्त बैक समन्वयक उपस्थित रहे।
पीलीभीत: जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय पुनर्रीक्षा (समीक्षा) समिति की बैठक गाँधी सभागार में सम्पन्न हुई।
