पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में डेंगू बुखार के प्रति ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में वचाव एवं रोकथाम हेतु आवश्यक उपायों के प्रति जागरूक हेतु बैठक के दौरान उन्होंने सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जनपद की नगर पालिकाओं व नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये। इसके साथ ही साथ उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में डेंगू से पीडित मरीज पाये गये। उन्होंने क्षेत्रों में टीमों के माध्यम विशेष अभियान चलाया जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका/नगर पंचायत, पंचायतीराज सहित सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि गांव व नगरों में साफ सफाई के साथ जल भराव व गन्दगी के स्थानों पर लार्वा को नष्ट करने हेतु दवाईयों का छिडकाव कराना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वृहद अभियान संचालित कर सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुये संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही साथ हेल्थ कैम्पों का आयोजन किया जाये, बुखार से पीडित मरीजों की जांच कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा कोविड वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सम्बन्धित चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि अधिशासी अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों को एक दिन पूर्व ही सूचना दे दी जाये कि जिससे कि खण्ड विकास अधिकारी उस ग्राम के प्रधान व रोजगार सेवक जानकारी दे सके और कोविड कैम्प के माध्यम से ग्राम के लोगों को द्वितीय डोज का लगाई जा सके। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री कुंवर बहादुर सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।