पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण एवं संक्रमण की रोकथाम से संबंधित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में हुई संपन्न।

जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण एवं संक्रमण की रोकथाम से संबंधित समीक्षा बैठक गांधी सभागार में हुई संपन्न।

24 से 29 जनवरी के मध्य डोर टू डोर ट्रेसिंग का चलेगा अभियान, बुखार व खांसी,सांस फूलने आदि लक्षण युक्त व्यक्तियों की करी जाएगी पहचान।

आरआरटी व निगरानी टीम गांव-गांव सर्वे कर ऐसे लोगों को करेगी चिन्हित और उपलब्ध कराएगी मेडिसिन किट।

सर्वे के दौरान कोविड टीकाकरण से छोटे व्यक्तियों की भी की जाएगी पहचान, 15 से 18 आयु व सभी छुटे व्यक्तियों को तत्काल कराया जाएगा टीकाकरण।

फ्रंट वर्कर को शत-प्रतिशत बूस्टर डोज देने की कार्यवाही भी की जाएगी, ऐसे समस्त छोटे कर्मचारियों का शत-प्रतिशत बूस्टर डोज देने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।

मुख्य चिकित्साधिकारी को सर्वेक्षण के दौरान टीम के पास पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन किट उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

समस्त एमओआईसी को आशा एवं आंगनवाड़ी को सर्वेक्षण के संबंध में प्रशिक्षित करने हेतु दिए निर्देश।

सर्वेक्षण के दौरान नियमित टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 2 वर्ष से कम आयु के छूटे बच्चों को चिन्हित करते हुए किया जाएगा टीकाकरण।

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट,मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला राज पंचायत अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण रहे उपस्थित।