पीलीभीत :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर टी0बी0 फोरम के गठन एवं आयुष्मान कार्ड तथा दिव्यांगजन कार्ड के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर टी0बी0 फोरम के गठन एवं आयुष्मान कार्ड तथा दिव्यांगजन कार्ड के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस दौरान डॉक्टर श्री राजेश भट्ट द्वारा अवगत कराया गया टी0बी0 फोरम के द्वारा टी0बी0 के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जन सहभागिता को बढ़ावा दिया जाना है, इसके लिए फोरम में एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, टी0बी0 से ठीक हुये मरीजों को सम्मिलित करते हुये जन जागरूकता में सहयोग प्राप्त किया जायेगा। इनके द्वारा अवगत कराया गया कि समाधान विकास समिति, जिला पीएलएचआईवी जैसी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त कर प्रचार प्रसार किया जायेगा। इसके साथ ही साथ टी0बी0 के इलाज से ठीक हुये मरीजों के अनुभव के द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। बैठक के टी0बी0 से ठीक हुये आदर्श कुमार शुक्ला, आवर्त्तिका तिवारी द्वारा अपने अनुभव को साझा करते हुये उपलब्ध कराई सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी साझा की गई। जिलाधिकारी ने दस्तक अभियान के तहत टी0बी0 मरीजों के चिन्हीकरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि टी0बी0 मरीजों को इलाज के दौरान उपलब्ध कराई जा रही सहायता धनराशि समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाये, यदि किसी को नियमित खांसी आती है तो उसकी जांच कराने हेतु जागरूक किया जाये। आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद के प्रत्येक परिवार का एक गोल्डन कार्ड जारी करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में 40 हजार परिवारों का गोल्डन कार्ड जारी करने हेतु ब्लाक वार परिवारों की सूची या डाटा उपलब्ध कराया जाये। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से सचिवों , लेखपालों के द्वारा कार्ड बनाने की कार्यवाही की जायेगी तथा पंचायत वार कैम्पों का आयोजन कर अधिक से अधिक परिवारों का कार्ड जारी किया जाये। आज बैठक के दौरान दिव्यांगजन के यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0बी0सिंह को निर्देशित किया गया कि अबशेष लगभग 5500 लाभार्थियों का कार्ड बनाने हेतु विगत संचालित अभियानों की तरह बीसलपुर, पूरनपुर व शहर में विशेष कैम्पों का आयोजन कर कार्ड निर्गत करने की कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही साथ विकलांग पेंशन व निर्गत किये गये कार्डों की क्रास चेकिंग करवाने की कार्यवाही की जाये तथा अवशेष लाभार्थियों को भी लाभ प्रदान किया जाये।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीमा अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0बी0सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत