पीलीभीत: पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी एवं जी 20 के अंतर्गत सोमवार को गांधी स्टेडियम में जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता हुई

पूरनपुर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी एवं जी 20 के अंतर्गत सोमवार को गांधी स्टेडियम में जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें जिले भर की 8 टीमों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएमओ डॉ.आलोक कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से त्वरित निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होती है साथ ही खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है। सबसे पहले स्टार क्लब और डायमंड क्लब के बीच मैच हुआ। जिसमें स्टार क्लब की टीम विजेता रही। दूसरा मैच कोहिनूर क्लब और गोल्डन क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें गोल्डन क्लब को विजेता घोषित किया। तीसरा मैच यूनिक क्लब और गांधी स्टेडियम के बीच हुआ जिसमें गांधी स्टेडियम की टीम विजेता रही व चौथा मैच बालाजी आईटीआई और हिम्मतनगर के खिलाड़ियों के बीच हुआ जिसमें बालाजी आईटीआई की टीम विजेता घोषित की गई। फाइनल में गांधी स्टेडियम और स्टार क्लब के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें गांधी स्टेडियम की टीम 11 अंकों से विजेता घोषित की गई। वही विजेता के तौर पर स्टारक्लब रहा। निर्णायक मंडल में शांति स्वरूप और गुरमेज सिंह रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और सर्वांगीण विकास भी होता है इस मौके पर प्रगति सिंह दयावती, अविनाश शर्मा, निक्की साहनी, हरि ओम, जगदीश सक्सेना, हरपाल, डॉक्टर जी.डी. गंगवार राजीव कुमार, महेश चंद तिवारी, अनूप अग्रवाल, अनिल कुमार एवं ओ.पी. कोहली सहित तमाम लोग मौजूद रहे।